CSK vs SRH: IPL 2024 CSK ने किया पलटवार,दी 78 रनों की मात
CSK vs SRH इस IPL 2024 के पलटवार हफ्ते का आखिरी मैच था | पिछली बार भिंडत में SRH ने CSK को छ: विकेट से मात दी थी | उसी हार का हिसाब पूरा करने इस बार अपने ही SRH का स्वागत CSK ने अपनी बल्लेबाजी से किया | पहले खेलते हुए CSK के बल्लेबाजों ने बोर्ड पर 212 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया | वैसे इस IPL 2024 में 200 का स्कोर कोई बड़ा स्कोर नही लग रहा था,क्योंकि जहाँ लगातार कई मैचों में 250 के आस-पास और इससे अधिक का स्कोर टीम बना रही थी | इसमें SRH की बल्लेबाजी सबसे आगे जिन्होंने IPL इतिहास के सर्वाधिक रनों का स्कोर इसी सीजन में 2 बार बनाया जिसमें एक बार 277 रन और दूसरी बार 287 रनों का स्कोर हैं | यह 212 का रनों का स्कोर उनके लिए बहुत ही छोटा लग रहा था | परन्तु CSK की सटीक गेंदबाजी ने आज SRH के दिग्गज बल्लेबाजों को थाम दिया | ट्रेविस हेड,अभिषेक शर्मा,हेन्रिक कलासन और एडम मरक्रम जैसे इस टूर्नामेंट के सफल बल्लेबाजों का बल्ला कुछ नही कर पाया और टीम 134 रनों पर ही ढेर हो गयी | SRH पर 78 रनों की बहुत बड़ी जीत से CSK की रन रेट में ख़ासा फरक देखने को मिला और 10 पॉइंट के साथ CSK पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं | जबकि रन रेट कम होने के कारण SRH भी 10 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं |
Table of Contents
CSK की शूरवीर नहीं आये SRH के गेंदबाजो के काबू
CSK vs SRH के बीच हुए टॉस में SRH ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए CSK की शुरुआत को धीमा कर दिया और तीसरे ओवर में रहाणे का विकेट लेकर एक बार फिर CSK की ओपनिंग साझेदारी को जल्दी तोड़ दिया | अजिंके रहाणे का बल्ला एक बार फिर इस IPL में शांत दिखा | वह 12 गेंदों में महज 9 रन बना कर भुवनेश्वर का शिकार बने | इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आये डेरिल मिचेल और कप्तान ऋतुराज ने एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने ही दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 126 पर पहुँचा दिया | दोनों ने ही अपने –अपने अर्द्धशतक पूरा कर एक बार फिर टीम को अच्छी स्तिथि में खड़ा कर दिया | पारी के 14वे ओवर में उनादकत ने मिचेल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़कर CSK को दूसरा झटका दिया | इसके बाद कप्तान ने शिवम दुबे के साथ 76 रनों की साझेदार कर टीम को 200 के स्कोर पर पहुँचा दिया | कप्तान इस सीजन के अपने दूसरे शतक से मात्र 2 रन दूर ही थे जब वह पारी के आखरी ओवर में कैच आउट हो गये | कप्तान ऋतुराज ने बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 98 रनों की पारी खेली | आखरी ओवर में बल्लेबाजी करने आये MS धोनी ने 2 गेंद पर नाबाद 5 रन और शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर 4 छक्के और मात्र 1 चौके लागते हुए नाबाद 39 रन बनाये,जिसके चलते CSK ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रन का लक्ष्य बनाया | SRH की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार,नटराजन और उनादकट ने एक-एक विकेट लिया | SRH का कोई भी गेंदबाज़ खिफायती शाबित नहीं हुआ और सभी ने रन लुटाये | अब देखना था की इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का खौफ बना चुकी SRH की टीम इस 212 रनों के लक्ष्य को कैसे हासिल करती हैं |
CSK के गेंदबाजों का कहर के सामने नहीं टिके SRH के दिग्गज
CSK vs SRH के मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई CSK की टीम ने 212 रन बना कर SRH को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया | जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आये SRH के ओपनिंग बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड एक बार फिर अपनी उसी रंग में बल्लेबाजी करते नज़र आये और आते ही एक चौका और एक छक्का लगा कर टीम का स्कोर 21 रन कर दिया महज पारी के दूसरे ही ओवर में, परन्तु पारी का दूसरा ओवर कर रहे तुषार देशपांडे ने पहले ट्रेविस हेड और IMPACT player के रूप में बल्लेबाजी करने आये अन्मोलप्रीत का विकेट लेकर SRH को एक ही ओवर में डबल BLOW दे दिया | SRH के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा 9 गेंद पर 15 रन बना कर खेल रहे थे लेकिन पारी का चौथा ओवर करने आये एक बार फिर तुषार देशपांडे ने अभिषेक का विकेट लेकर SRH पर संकट के बादल ला दिए थे | SRH के साथ इससे पहले ऐसा इस सीजन नही हुआ था की उनके तीन विकेट महज 4वे ओवर में मात्र 40 रन पर गिर जायेंगे | इसके बाद नितीश रेड्डी और एडम मारक्रम ने 30 रनों की साझेदारी कर 72 के स्कोर पर पहुँचा दिया | इस साझेदारी को आगे बढ़ता देख कप्तान ने जडेजा को गेंद थमाई और जडेजा ने सही साबित करते हुए नितीश रेड्डी को आउट कर इस छोटी सी साझेदारी को तोड़ दिया| पारी के 11 वे ओवर में पथिराना का शिकार बने एडम मारक्रम ने 32 रन की पारी खेली | यह इस मैच में SRH की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी थी| इसके बाद तो एक के बाद एक विकेट गिरते ही चले गए| मैदान पर DEW होने के कारण भी SRH के बल्लेबाज़ CSK के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखे| कलासन के 20 रन और अब्दुल समंद के 19 रन के बाद कोई भी SRH बल्लेबाज़ DOUBLE-DIGIT में रन नही बना पाया | कप्तान पैट कम्मिंस ने 5 रन बनाये | CSK के सबसे सफल गेंदबाज़ तुषार देशपांडे 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए| इसी गेंदबाज़ में SRH की ओपनिंग बल्लेबाज़ और दिग्गज खिलाडीयों को आउट कर SRH की हार निश्चित कर दी थी| जडेजा और शार्दुल ने एक-एक विकेट लिया | पथिराना को 2 विकेट लिए | मुस्तिफिजुर पारी का 19वा ओवर करते हुए उनादकट का विकेट लेकर SRH को आल-आउट कर दिया | मुस्तिफिजुर ने 2 विकेट हासिल किये|
IPL 2024 के सीजन में 2 बार इतिहास का रिकॉर्ड BREAK कर सर्वाधिक स्कोर करने वाली टीम का ऐसे आल-आउट हो जाना,यह दिखाता है की टूर्नामेंट सिर्फ बल्लेबाजों का नहीं हैं,गेंदबाज़ भी उतने ही जरुरी है टूर्नामेंट में जीत हासिल करवाने के लिए | SRH को इस मैच में 78 रन के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा |
इसी तरह IPL 2024 में CSK और SRH के मैचों के साथ-साथ अन्य टीमो के मैच के सम्पूर्ण विवरण के लिए हमसे जुड़े रहिये और यहाँ पढ़ते रहिये |