KKR vs MI IPL 2024 ROHIT SHARMA

KKR vs MI IPL 2024  में पहली बार गेंदबाजों का जलवा दिया, 24 रन से दी मात

KKR vs MI के बीच हमेशा ही RIVALRY का मुकाबला होता हैं | यह मुकाबला मुम्बई के घरेलू मैदान वानखेड़े में होने के कारण और  भी ज्यादा रोमांचक हो जाता हैं | पिछले 12 साल से KKR को वानखेड़े में मुम्बई के खिलाफ जीत हासिल नही हुयी हैं | लेकिन मानो KKR इस सीजन रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए ही आई हैं | इस सीजन इससे पहले भी KKR ने रिकॉर्ड बनाये और आज एक बार फिर 12 साल के इंतजार के बाद एक छोटे से टोटल को बचाते हुए KKR ने मुम्बई को 24 रनों से मात दे दी | यह जीत इतने लम्बे अरसे के बाद आई है जिसका KKR के FANS और टीम को कई सालो से उम्मीद लगाये बैठे थे| ऐसे में इस जीत की ख़ुशी दौगुनी हो जाती हैं जब आप इस जीत से प्ले-ऑफ के बेहद करीब पहुँच जाते हैं | MI का कप्तान बदला और शायद MI की किस्मत भी बदल गयी | मुम्बई की इस हार के बाद IPL 2024 का सफ़र लगभग उनके लिए खत्म हो गया हैं |

 

मुम्बई के वानखेड़े में बल्लेबाज़ हुए flop, KKR हुयी आल-आउट

KKR vs MI के बीच हए मुकाबले में मुम्बई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी के अपने फैसले को एक दम सही साबित करते हुए KKR के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट को पहले ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था | इसके बाद मैच में सिर्फ मुम्बई के गेंदबाजों का कहर था,एक समय जब KKR बड़े खिलाडी कप्तान श्रेयस अय्यर ,सुनील नारायण और रिंकू सिंह सहित पहले 6 ओवर में ही मात्र 57 के स्कोर 5 विकेट गिर गए | तब लगा मानो आज KKR इस सीजन में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टीम बन जायेगी | लेकिन इस मैच में IMPACT player के रूप में आये मनीष पाण्डेय ने अपनी टीम को इस संकट से निकालने का निर्णय करते हुए वेंकटेश अय्यर के साथ 83 रन की बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 140 तक पहुँचाया | मुम्बई के लिए खतरा बनती इस साझेदारी को कप्तान हार्दिक ने 17वे खुद बोलिंग करते हुए मनीष पाण्डेय का विकेट लेकर तोड़ दी | KKR को इस मैच में सबसे बड़ा झटका लगा जब इसी ओवर में आंद्रे रसल रन आउट होकर पवेलियन की ओर जाते दिखे | इस बीच वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक लगाते हुए 52 गेंद पर 70 रन की पारी खेलते हुए पारी का आखिरी ओवर कर रहे बुम्रह का शिकार बने | इसी विकेट के साथ KKR 19.5 ओवर में मात्र 169 रनों पर आल-आउट हो गयी | KKR को समेट ने में अहम भूमिका रही बुम्रह के 3.5 ओवर में मात्र 18 रन पर 3 विकेट लेना और पियुस के 3 ओवर जहाँ मात्र 15 रन खर्च करके एक विकेट लिया| इनके अलावा कप्तान हार्दिक ने दो और नुवान तुषारा ने 3 विकेट लेकर KKR को आल-आउट कर दिया |

KKR गेंदबाजी से जीत मैच,MI से नही बने मात्र  169 रन

KKR vs MI के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR मात्र 169 रन पर ही आल-आउट हो गयी | छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम की भी शुरुआत अच्छी नही रही और उनके सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन पारी के दूसरे ही ओवर में महज 13 रन बना कर स्टार्क का शिकार बन गए | वरुण ने पारी के पांचवे ओवर में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये नमन धीर को आउट करके MI को दूसरा झटका दिया | पॉवर-प्ले का आखरी ओवर कर रहे सुनील नारायण ने इस मैच के IMPACT player रोहित शर्मा को आउट करके मुम्बई को एक बड़ा झटका दिया | रोहित के 11 रनों के साथ पॉवर-प्ले के बाद MI का स्कोर 46 रन 3 विकेट के नुकसान पर था | एक लो-स्कोरिंग टोटल को बचाते हुए KKR ने मैच में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी थीं | एक छोर पर सुर्याकुमार बैटिंग करके MI को मैच में बनाये रखने की पूरी कोशिश कर रहे थे वही दूसरी ओर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चल रहा था | कप्तान हार्दिक पंड्या भी आज कुछ नही कर सके और मात्र 1 रन बना कर रसल की गेंद पर एक आसन सा कैच थमा बैठे | एक समय MI का स्कोर 11.2 ओवर में महज 71 रन पर 6 विकेट था,और मुम्बई को अभी भी जीत के लिए 99 रनों की जरुरत 88 गेंद पर थी | मुम्बई के लिए नंबर 7 पर बैटिंग करने आये टिम डेविड और सुर्याकुमार यादव ने साझेदारी करते हुए मुम्बई को 15 ओवर में 120 के स्कोर पर खड़ा कर दिया | सूर्यकुमार ने 6 चौके और 2 छक्के की पारी के साथ 56 रन महज 35 गेंद पर बना कर टीम को धीरे-धीरे मैच में वापस ला रहे थे | इस मैच में बल्ले से कुछ नही कर सके आंद्रे रसल ने एक बार फिर से सूर्यकुमार का विकेट लेकर गेंदबाजी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान किया | इसके बाद मुम्बई की जीत की साड़ी उम्मीद टिम डेविड पर ही थी | 144 के स्कोर पर मुम्बई की जीत की  सारी उम्मीद पारी का 19वा ओवर कर रहे मिचेल स्टार्क ने टिम डेविड को आउट करके समाप्त कर दी | इस ओवर में स्टार्क ने पियूष चावला और कोर्तेज़े का विकेट लेकर मुम्बई को 145 के स्कोर पर समेट दिया | KKR ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये ,इसके अलावा वरुण,नारायण और रसल को 2-2 विकेट मिले | वेंकटेश अय्यर की 70 रन की पारी मैच WINNING पारी साबित हुयी| इसके लिए उन्हें MAN of the match का अवार्ड मिला |

इस जीत के साथ KKR 10 मैच में 14 पॉइंट्स के साथ दुसरे पायदान पर हैं | वही मुम्बई का 11वा मैच में 6 पॉइंट होने के कारण अब मुम्बई के लिए यह टूर्नामेंट लगभग समाप्त हो चूका हैं |

इस IPL 2024 में KKR और MI के बाकी मैच के लिए यहाँ जुड़े रहिये और जानिये IPL 2024 में बाकी टीमों का क्या हैं प्ले-ऑफ में जाने की सम्भावना |

By Ved Prakash

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Ved prakash है, और मैं Khelsoochna.com के लिए Post writing का काम करता हूँ| क्यूंकि लिखना मेरा शौक भी है इसिलए मैं Khelsoochna.com से जुड़कर फाफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ|