PBKS vs CSK IPL 2024 : पिछले मैच का हिसाब किया पूरा,लो स्कोरिंग मैच में गेंदबाजों ने किया कमाल
PBKS vs CSK IPL 2024 में एक बार फिर आमने-सामने होने वाली थी| जहाँ इस IPL सीजन के पिछले ही मैच में PBKS ने CSK को उनके ही घरेलू मैदान में मात दी | साथ ही पिछले पांच भिडंत में PBKS ने पांचो मैच में जीत हासिल की थी| पिछले मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने और IPL 2024 में अपने ही घर में मिली शिकस्त का हिसाब पूरा करने आई चेन्नई की टीम ने पंजाब को उनके घरेलू मैदान धर्मशाला में एक छोटे TOTAL को DEFEND करते हुए 28 रनों से पहरा दिया | इस जीत के साथ CSK ने टॉप 4 टीम में शामिल होने की ओर एक कदम बढ़ा दिया | जहाँ IPL 2024 में HIGH SCORING मुकाबले हो रहे हैं वही यह छोटे TOTAL का DEFEND होना मैच को बड़ा रोमाचंक बनता है| CSK अपने स्टार गेंदबाजों के बिना भी 169 रनों के TOTAL को बचा कर मैच में जीत हासिल की| यह वाकई काबिले-तारीफ़ गेंदबाजी हुयी थी| स्पिनर और फ़ास्ट दोनों ही बॉलर ने लगातार विकेट लेते हुए यह संभव करवा दिया |
Table of Contents
PBKS के सामने CSK रहा खामोश,धोनी भी नही चले
PBKS vs CSK के मुकाबले में एक बार फिर टॉस हारकर पंजाब के घरेलू मैदान धर्मशाला की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और CSK के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन की ओर जाते दिखाई दिए | CSK का पहला विकेट 12 रन पर गिरने के बाद कप्तान ऋतुराज और डैरिल मिचेल ने 57 रनों की साझेदारी ने टीम को 69 रनों के स्कोर पर महज 7 ओवर में पहुँचा दिया था,परन्तु DRINKS BREAK के बाद गेंदबाजी करने राहुल चाहर ने अपने पहले की ओवर में कप्तान ऋतुराज और शिवम दुबे का विकेट लेकर चेन्नई को BACKFOOT पर आ गयी| कप्तान ने अपनी 32 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाये | मिचेल ने अपनी 30 रन की पारी महज 19 गेंद पर खेल कर CSK को मैच में रखा और एक बार फिर CSK का बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत के लिए OPTION नही था | इसके बाद सर रविन्द्र जडेजा और मोईन अली ने मिलकर टीम को 100 रन के स्कोर तक पहुँचाया | इसके बाद मिचेल सैंटेनर (11) और शार्दुल ठाकुर (17) की पारी की बदौलत CSK 150 के पार पहुँचा| शार्दुल के 19वे ओवर में आउट होने के बाद IPL इतिहास में पहली बार नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आये MS धोनी इस सीजन पहली बार ZERO के स्कोर पर आउट हो गए | पारी के आखरी ओवर में जडेजा के आउट होने से पहले CSK ने 164 रन बना लिए थे जिसमें जडेजा के 43 रनों का योगदान महज 26 गेंदों पर था | CSK के बल्लेबाजों के बिकरने के बाद किसी तरह से 167 रनों तक पहुँच सकी | अब बारी गेंदबाजों की थी की वह इस कम स्कोर मैच में जीत दिलाकर CSK को IPL के इस सीजन को बनाये रखे| PBKS के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे राहुल चाहर जिसने 23 रन देकर 3 खिलाड़ी को आउट किया वही हर्शल पटेल की शानदार गेंदबाजी के बाद भी 3 विकेट लिए| इनके अलावा अर्शदीप को 2 विकेट और कप्तान सैम कररन को एक सफलता मिली |
चेन्नई ने दिग्गज गेंदबाजों के बिना किया छोटा TOTAL DEFEND
PBKS vs CSK में पंजाब का आज यह CHASE बहुत ही दिल्लचस्प होने वाला था क्योंकि आज इस LOW स्कोरिंग मैच में या तोह विकेट गिरते रहेंगे या फिर लाजवाब बल्लेबाजी से PBKS इस मैच को जल्दी ही खत्म कर 2 पॉइंट हासिल कर लेगी | इस स्कोर को आसानी से हासिल करने के लिए IMPACT player प्रभसिमरन सिंह और इन्फॉर्म बल्लेबाज़ जोनी बैरस्टोव सलामी जोड़ी के रूप में क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये | CSK ने पारी का पहला ओवर स्पिनर मिचेल सैंटेनर से करवा कर सबको हैरान कर दिया | इसके बाद आये तुषार देशपांडे ने अपने ही पहले ओवर में बैरस्टोव और रायिली रूसो को आउट करने इस CHASE को रोमांचक कर दिया | इसके बाद प्रभसिमरन और शशांक के बीच हुयी 50 रनों की साझेदारी के चलते PBKS ने 62 बना लिए| शशांक को सैंटेनर और प्रभसिमरन को जडेजा ने आउट करके CSK की वापसी इस LOW स्कोरिंग मैच में करवा दी| शशांक ने 27 रन और प्रभसिमरन ने 30 रन का योगदान किया | इसके बाद PBKS के विकेट गिरते चले गए और 90 रन पर 8 विकेट हो गए थे| हरप्रीत बरार और रबाडा ने कुछ रन जोड़ते हुए टीम को 139 रन 9 विकेट खो कर बनाये| CSK के लो स्कोरिंग मैच में जीत के हकदार जडेजा 20 रन / 3 विकेट और सिमरनजीत सिंह IMPACT player के रूप में आये और शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन पर 2 विकेट लिए | देशपांडे को 2 विकेट. सैंटेनर को एक विकेट और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता प्राप्त हुयी | इसी गेंदबाजी के चलते CSK 168 रनों के स्कोर में भी 28 रन से विजय प्राप्त कर ली| इसी जीत के साथ CSK की टॉप 4 में आने की संभावना भी बढती जा रही हैं | अभी CSK के 4 मैच शेष है| जहाँ CSK चाहेगी की हर मैच जीत कर टॉप 2 टीमों में से शामिल हो जाए|