DC vs LSG IPL 2024 में DC के साथ-साथ LSG भी डूबा
DC vs LSG के बीच IPL 2024 का मैच संख्या 64 दिल्ली के मैदान पर खेला गया| IPL 2024 में इस मैच में दाव पर LSG के लिए प्ले-ऑफ में जगह लगी हुयी थी | जिसे DC ने बड़ी ही आसानी से तोड़ दिया | LSG को मिली 19 रन की हार से अब IPL 2024 के प्ले-ऑफ खेलने के भी दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं | LSG के 13 मैच में 12 पॉइंट्स के साथ सातवे पायदान पर हैं लेकिन नेट रन रेट का MINUS में होना चिंता का विषय हैं | वही DC के 14 मैच में 14 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर हैं लेकिन DC की भी नेट रन रेट MINUS में जिसके कारण DC का भी प्ले-ऑफ में जगह की संभावना लगभग खत्म ही हैं | आज के मैच में वही कहावत साबित हुयी की “हम तो डूबेंगे तुम्हे भी ले डूबेंगे “ क्योंकि DC की पहले ही संभावना खत्म हो गयी थी लेकिन अपने आखरी मैच में LSG को 19 रन से हराकर DC ने अपने साथ-साथ LSG के लिए भी प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद करवा दिए| इसलिए IPL 2024 के ये आखिरी लीग मुकाबले बड़े ही मज्जेदार होने वाले हैं क्योंकि जो टीम नीचले पायदान पर हैं वो अपने आखिरी मैच में उलट-फेर करके किसी और टीम की भी पार्टी ख़राब कर सकती हैं |
Table of Contents
DC के बल्लेबाजों के लिए कहना की 200 अब दूर नहीं
IPL 2024 में DC vs LSG के बीच खेले जाने वाला मुकाबला LSG की दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि यह मैच उनके प्ले-ऑफ के रास्ता DECIDE करने वाला मैच था | इतने महत्वपूर्ण मुकाबले में LSG ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फ़ैसला लिया | इस फैसले को सही साबित करते हुए पारी के पहले ओवर में अरशद खान ने DC के सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रासेर म्क्गुर्क का विकेट लेकर किया | इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल और SHAI हॉप के बीच महज 8 ओवर में 93 रन की साझेदारी ने LSG के फैसले को संदेह में डालते हुए मैच में DC की पकड़ मजबूत कर दी | SHAI होप ने 38 रन और अभिषेक पोरेल ने 58 रन (33 गेंद )की पारी खेलकर LSG के गेंदबाजों की धुनाई करी | इसके बाद कप्तान रिषभ पंत के 33 रन महज 23 गेंद पर आये | ट्रिस्टन स्तुब्स की अर्द्धशतक पारी (57 रन नाबाद) महज 25 गेंद आई जिससे मैच का रुख ही बदलकर रख दिया | इस ताबड़तोड़ पारी के चलते DC ने अपने आखिरी मैच में एक बार फिर 200 का आकंडा पार करते हुए 20 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया |
DC की आज हुयी धारधार गेंदबाजी
LSG को अपने इतने महत्वपूर्ण मैच में भी 208 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना था | यह टारगेट आज उनके प्ले-ऑफ के रास्ते के बीच में ब्रेकर बनकर खड़ा था | इस विशाल लक्ष्य को ओर ज्यादा विशाल DC के गेंदबाजों ने कर दिया | पलटवार करने उतरी LSG ने पहले ही ओवर में अपने कप्तान को महज 7 रन पर खो दिया | इसके बाद संदीप शर्मा ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में डी कॉक को आउट करके LSG को बहुत बड़ा झटका दे दिया | LSG ने अपने टॉप 4 बल्लेबाज़ मात्र 44 रन के स्कोर पर पारी के 4वे ओवर में ही खो दिए | जिसके चलते यह रन CHASE और मुस्किल हो गया था | इसके बाद एक बार साड़ी उम्मीदे निकोलस पूरण पर टिक गयी थीं | निकोलस ने 27 गेंद पर 4 छक्के लगाकर 61 रन की पारी खेलकर LSG को मैच में बनाये रखा,परन्तु दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे जिसके कारण निकोलस पर अतिरिक्त दबाव आ गया | LSG ने 15वे ओवर में 134 रन पर कृनाल पंड्या के रूप में अपना सातवा विकेट गँवा दिया | अरशद खान ने मैच में अपनी LSG की हार को स्वीकार नहीं किया था | अरशद ने सबको ग़लत साबित करते हुए मैच में एक बार फिर LSG को बनाए रखा | अरशद की बल्लेबाजी के कारण DC मैच में अपनी पकड़ को इतना मजबूत नही कर पायी की जहाँ DC अपनी जीत निश्चित करके गेंदबाजी कर सके | अरशद खान ने 5 छक्के लगाते हुए 33 गेंद पर नाबाद 58 रन की पारी खेली | यह पारी जीत दिलाने के लिए खाफी ना सही लेकिन दिल जितने वाली पारी जरुर थी | इतनी लड़ाई के बाद भी LSG 189 रन ही बना सकी | इससे एक बार फिर यह साबित हो गया की 200 रनों के विशाल लक्ष्य को जीतने के लिए आपके टॉप-आर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाकर देना ही पड़ेगा | निचले क्रम के बल्लेबाज़ पूरे मैच को नही बना सकते ,बल्कि वह मैच को आखरी में अपनी और जरुर मोड़ सकते हैं|
इस मैच में LSG को मिली 19 रन की हार से अब LSG के लिए प्ले-ऑफ में जगह बनाना लगभग खत्म ही हैं | LSG के 12 पॉइंट्स हैं और अपने आखरी मैच के जीत के बाद भी 14 पॉइंट्स तक ही जा सकती हैं लेकिन नेट-रेट MINUS में होने के कारण टॉप 4 में जगह मिलना बहुत मुस्किल हैं | यही DC के साथ है जिसके अभी 14 पॉइंट्स हैं लेकिन उसके सारे मैच समाप्त हो चुके है और उसकी नेट रन रेट अभी भी MINUS में हैं | अब देखना यह है की IPL 2024 में प्ले-ऑफ की टीम फाइनल होने से पहले ही एक नॉक-आउट मुकाबला CSK vs RCB के बीच खेला जाएगा | जो इन दोनों टीम में से प्ले-ऑफ वाली टीम क फैसला करेगा | इस मैच से पहले CSK के 14 और RCB के 12 पॉइंट्स हैं | अगर RCB यह मैच जीत जाता हैं तो भी उसे अपनी नेट रन-रेट CSK से ज्यादा रखनी होगी तभी वह प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं | अब देखना यह होगा की IPL 2024 की प्ले-ऑफ की टीम कौनसी बनती हैं |
यहाँ जुड़े रहिये और IPL 2024 के रोचक मोड़ पर पहुँचने के बाद प्ले-ऑफ की सभी मैच की जानकारी ले और लुफ्त उठाये |