CSK vs PBKS

CSK vs PBKS IPL 2024 : इस बार भी पंजाब के सामने चेन्नई रहा बेअसर,मिली 7 विकेट से मात

CSK vs PBKS के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर हुआ | IPL इतिहास में एक बार फिर PBKS का पलड़ा भारी ही रहा और फिर से CSK को हार का सामना करना पड़ा | पंजाब ने दो ओवर पहले ही चेन्नई को 7 विकेट से मात दे दी| पहले पंजाब के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को थाम कर रखा | रन का पीछा करने आये पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 162 रनों का लक्ष्य महज 18वे ओवर में मात्र 3 विकेट खो कर बड़ी से आसानी से हासिल कर लिया | इसी जीत के साथ पंजाब के 10 मैच में 8 पॉइंट्स के साथ सातवे पायदान पर हैं | इसी के साथ ही पंजाब के  लगातार मैच जीतकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उमीदों को कायम रखा हैं | वही यह टूर्नामेंट चेन्नई के लिए हाँ-ना जैसा रहा हैं | कुछ जीत और कुछ हार के मिले-जुले परिणामो के साथ चेन्नई के 10 मैच में 10 पॉइंट्स हैं| CSK इस सीजन 5 जीत और 5 हार के साथ चौथे पायदान पर हैं | वही SRH 9 मैच में 10 पॉइंट्स के साथ पांचवे तथा दिल्ली 11 मैच में 10 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं|

PBKS ने CSK को के बल्लेबाजों का बल्ले को रखा खमोश

CSK vs PBKS के मैच में एक बार फिर CSK के कप्तान ऋतुराज के टॉस हारने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा | चेन्नई के लिए एक बार फिर अजिंक्ये राहाणे और कप्तान ऋतुराज सलामी जोड़ी में बल्लेबाजी करने उतरे | इस बार संभल कर शुरुआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने 8 ओवर में 64 रनों की साझेदारी कर टीम को एक शुरुआत दी | पारी का 9वा ओवर करने आये स्पिनर हरप्रीत बरार ने रहाणे का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोडा | इस बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे अगली ही गेंद पर बरार का शिकार बने | एक ही ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद रनों की रफ़्तार और पारी को आगे बढ़ाने के लिए नंबर 4 पर भेजा गया रविन्द्र जडेजा को, वह भी कुछ नही कर सके और महज 2 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने | CSK के लगातार 3 विकेट गिरने और रन गति में गिरवाट से उन पर संकट के बादल छाने लग गए थे, ऐसे में संकट से उबारने के लिए IMPACT player के रूल का इस्तेमाल करते हुए CSK ने समीर रिज़वी को बल्लेबाजी क्रम में जगह देकर कप्तान का साथ देने के लिए भेजा | 10 ओवर में 70 रन पर 3 विकेट गिरने पर बल्लेबाजी करने आये रिज़वी ने भी मात्र 21 रन का योगदान 23 रन पर दिया | रबाड़ा का शिकार बने रिज़वी के बाद कप्तान ने अपना संघर्ष जारी रखा और लगातार दूसरा अर्धशतक लगाकर टीम को सम्भालते हुए 145 रनों तक पहुँचाया | कप्तान ऋतुराज ने 48 गेंदों पर 62 रन की पारी में 5 चौके और मात्र 2 छक्के लगाये | MS धोनी ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 गेंद में 14 रन बनाये | इस सीजन नाबाद रहे धोनी पंजाब के खिलाफ इस मैच में पारी की आखरी गेंद पर 2 रन लेते हुए रन-आउट के रूप में इस सीजन पहली बार आउट हुए हैं | CSK vs PBKS के बीच मुकाबले में CSK मात्र 162 रन ही बना सकी जो इस पिच और DEW को देखते हुए 20-25 रन कम रह गए थे |

CSK के लिए  चोटिल दीपक चाहर के बाद गेंदबाजी हुयी कमज़ोर

CSK vs PBKS के बीच हो रहे इस मुकाबले में चेन्नई के सफल गेंदबाज़ पथिराना और तुषार देशपांडे के बिना ही खेलना था | 162 रनों के लक्ष्य को बचाने उतरी CSK को एक सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पारी के पहले ओवर में ही महज 2 गेंद करने के बाद दीपक चाहर को चोट के चलते मैदान छोड़ कर जाना पड़ा | पहले ही इस मैच में अपने स्टार गेंदबाजों के बिना उतरी चेन्नई की टीम अब मुश्किलें और बढ़ गयी क्योंकि स्कोरबोर्ड पर रन भी कम थे और दीपक के बाहर जाने से एक बोलिंग ऑप्शन्स में कमी ,इतना ही नहीं गेंदबाजी करते समय DEW का आना एक और सबसे बड़ी समस्या CSK के सामने थी | CSK vs PBKS के IPL 2024 में अपना डेब्यू कर रहे रिचर्ड  ग्लीसन ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन का विकेट लेकर PBKS को पहला झटका दिया | पिछले मैच में फॉर्म में आये जोंनी बैरस्टोव और राहिली रूसो ने  शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 64 रन की साझेदारी कर टीम को 83 के स्कोर पर पहुँचा दिया | बैरस्टोव ने 46 रनों की पारी महज 30 गेंद और रूसो ने 43 रनों की तूफानी पारी महज 23 गेंदों में खेलकर CSK को मैच से बाहर कर दिया | शशांक के नाबाद 25 रन और कप्तान सैम करन के नाबाद 26 रन के बदोलत पंजाब ने 18वे में ही 162 रन का लक्ष्य हासिल कर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदे बनायीं रखी हैं |

CSK vs PBKS में CSK को अपने ही होम ग्राउंड में इस सीजन 2 हार का सामना करना पड़ा | अब देखना यह होगा की चेन्नई अपने 4 बचे हुए मुकाबले कैसे खेलती हैं क्यों की दीपक चाहर का चोटिल होना और मुस्तिफिजुर का उपलब्ध नही होना CSK की गेंदबाजी को कमजोर करता हैं | CSK को अपने बाकी मुकाबले जीत पर प्ले-ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी |

इस सीजन IPL 2024 में CSK और PBKS के मैचों की सम्पूर्ण जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ और जानिये कौन बनाता है प्ले-ऑफ में जगह और कौन होता हैं प्ले-ऑफ की रेस से बाहर ,यहाँ पढ़िए |

By Ved Prakash

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Ved prakash है, और मैं Khelsoochna.com के लिए Post writing का काम करता हूँ| क्यूंकि लिखना मेरा शौक भी है इसिलए मैं Khelsoochna.com से जुड़कर फाफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ|