IPL 2024 CSK vs GT : गुजरात का सिर्फ कप्तान बदला ,मैच का नतीजा नहीं
IPL 2024: CSK VS GT के मैच का विवरण | दोनों टीमों के बीच ही पिछले साल फाइनल खेला गया था | जिसमें CSK ने रनो का पीछा करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर GT के हाथो से ट्राफी छीन ली थी | आईपीएल 2023 के फाइनल की हार का हिसाब करने उतरी गुजरात की टीम अपने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भी कल के मैच में कुछ ज्यादा नहीं कर पायी और CSK के हाथो उन्हें 63 रनों से शिकस्त हासिल हुयी | 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की लगातार दूसरे मैच में भी जीत हासिल कर पायदान के पहले स्थान पर पहुंची | अपने पहले मैच में कोहली की RCB को छ: विकेट से हराने के बाद गुजरात टीम के भी विजय रथ को रोक दिया | चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में CSK ने एक तरफा मुकाबले में गुजरात टाइटनस को करारी मात देते हुए आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल करी| इस जीत के साथ CSK ने बता दिया की मात्र कप्तान बदला है ना तो खेलने का अंदाज़ बदला और ना ही जीतने का तरीका बदला हैं |
Table of Contents
CSK ने बनाया एक विशाल स्कोर:
IPL 2024 CSK vs GT में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर CSK को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया | CSK के सलामी बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र ने अपने पहले मैच में RCB के खिलाफ खेली गयी 37 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को GT के मैच में भी जारी रखते हुए 46 रन मात्र 20 गेंदों में जड़ दिए | जिसमें छ चोके और तीन लाजवाब छक्के शामिल है | रविन्द्र की तेज़-तर्रा पारी की बदोलत CSK ने पॉवरप्ले में 69 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे | जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये अजिंके राहणे ज्यादा कुछ नही कर सके और 12 रन के निजी स्कोर पर साईं किशोर की गेंद पर स्टंप आउट हो गए | जिसके बाद कप्तान ऋतुराज ने शिवम् दुबे के साथ तेज़ी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को मात्र 12 ओवर में 127 पर पंहुचा दिया| ऋतुराज ने 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौको और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर जॉनसन की बॉल पर आउट हो गए | शिवम् दुबे ने अपनी आक्रमक शैली में ही बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर पांच छक्के और मात्र दो चौको की ताबड़तोड़ स्टाइल में अर्द्धशतक बनाया | जिसके बाद समीर रिज़वी के 14 रनों की छोटी लेकिन तूफानी पारी और डेरिल मिचेल के 24 रन की बदोलत CSK ने 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर बना दिया | जिसमे अभी महिंद्र सिंह धोनी द्वारा आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी करी नहीं गयी हैं |
विशाल स्कोर के दबाव में बिखरी गुजरात टाइटंस:
207 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करके फाइनल की हार का बदले लेने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम की ओपनिंग साझेदारी मात्र 28 रन के स्कोर पर अपने कप्तान शुभमन गिल की विकेट के साथ टूट गयी | गिल ने एक छक्के की मदद से मात्र 8 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर LBW का शिकार हो गए | GT अभी अपने कप्तान के विकेट से उभरा भी नही था की चाहर ने रिद्दीमान को आउट करके GT को दूसरा झटका दे दिया | रिद्धिमान भी ज्यादा कुछ न कर सके और मात्र 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने भी मात्र 12 रनों का ही योगदान दे सके | उन्हें धोनी ने विकेट के पीछे डैरल मिचेल की गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेजा | डेविड मिलर और साईं सुदर्शन ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों को साझेदारी करके टीम को 96 के स्कोर पर पहुँचाया | डेविड मिलर 21 रन बनाकर 12वे ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार बने | एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे वही दुसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे साईं सुदर्शन ने छोटी-छोटी पार्टनरशिप करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया | लम्बे समय से बैटिंग कर रहे सुदर्शन 15वे ओवर में महिषा पथिराना का आईपीएल 2024 में पहला शिकार बने | उनके रूप में GT ने 114 के स्कोर पर खोया अपना पांचवा विकेट | सुदर्शन ने 3 चौके लगाकर 37 (31 गेंद) रनों की पारी खेली | अज़मतुल्लाह उमरज़ई (11), राहुल तेवतिया (06) और राशिद खान (01) भी ज्यादा कुछ ना बना सके | अज़मतुल्लाह उमरज़ई को तुषार देशपांडे ने अपना दूसरा शिकार बनाया | राहुल तेवतिया और रशीद खान को मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया | सुदर्शन की पारी की बदोलत GT मात्र 143 रन ही बना सकी | जिसके चलते CSK से 63 रनों से एक करारी हार का सामना करना पड़ा | यह आईपीएल के इतिहास में GT की सबसे बड़ी हार हैं|
CSK के गेंदबाजों ने बनाया एक तरफ़ा मुकाबला :
CSK के बल्लेबाजों द्वारा 206 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद अब बारी थी उनके बॉलर को अपना कमाल दिखाने की | लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की टीम को CSK के बॉलर ने निरंतर अंतराल पर झटके देकर उन्हें कभी मैच में अपनी पकड़ बनाने ही नहीं दी | चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 28 रन देकर सलामी विकेट लिए वही बीच के ओवेर्स में तुषार देशपांडे ने 2 और डेरिल मिचेल ने 1 और पथिराना ने 1 विकेट हासिल किये | इसके बाद लास्ट ओवेर्स में मुस्तफिजुर रहमान ने 30 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए मैच में CSK की जीत पर मौहर लगायी |
ऎसी ही IPL 2024 में CSK की ख़बरों के लिए हमारे साथ आगे भी बने रहिएगा|