IPL 2024:CSK vs SRH की रोचक भिंडत में हैदराबाद करेगी चेन्नई की मेहमान नवाजी,यंहा जाने किस की जीत की कितनी सम्भावना और कैसे बनाये अपनी बेस्ट DREAM11 की टीम ?
IPL 2024 CSK vs SRH के बीच होगा 18वे मैच SRH के घरेलू मदौन पर होगा | यह भिडंत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगी | जहा गत चैंपियन CSK IPL 2024 में डेल्ही से मिली पहली हार से लौटकर जीत की राह पर आना चाहेंगी वही दूसरी और SRH अपनी बल्लेबाजी को जारी रखते हुए एक बार IPL इतिहास के सर्वाधिक रनों को बनाकर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने की और देखंगे | इस सीजन SRH ने अपने दोनों ही मैच में 200 रन के आकंडे को पार किया परन्तु एक में उसे 4 रन से KKR से हार का सामना करना पड़ा वही दूसरे मैच में IPL इतिहास के सर्वाधिक स्कोर 277 रन बना कर MI को मात दी |
Table of Contents
IPL 2024 CSK vs SRH का आमना-सामना
IPL 2024 CSK vs SRH के इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं | इसमें CSK का SRH पर पूरा वर्चस्व रहा और उसने SRH को 15 मुकाबलों में मात दी हैं | वही इस ग्राउंड की बात करे तो दोनों ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से SRH और CSK ने दो-दो मैच में जीत हासिल की हैं | मतलब आज का मैच बहुत ही मज्जेदार होगा की आज कौनसी टीम अपनी जीत का स्कोर आगे ले जायेगी | कौन कितनी मजबूत :हैदरबाद ने खेले गए अपने दोनों की मैच में 200 रन का स्कोर बना कर अपनी बल्लेबाजी की दार साबित कर दी हैं | एक मैच में तो IPL के 11 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक 277 रनों का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया | बल्लेबाजी में उनके पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्क्रम, हेनरिक क्लेसेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ है जो अपनी पारी से मैच बदल सकते हैं | जो इन्होने अपने पिछले मैच में MI के गेंदबाजों की धुलाई करके दिखा चुके हैं | गेंदबाजी की बात करे तो अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले भुवनेश्वर कुमार, गति में पैट कम्मिंस और स्पिन में मयांक मार्कंडे जैसे अनुभवी और बेहतर गेंदबाजी विकल्प हैं | वही चेन्नई की बात करे तो इस सीजन में चुने गए बतौर सलामी बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र जिनसे अपने दोनों पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी करके टीम को पॉवर प्ले के ओवेर्स में एक बेहतर और तेज शुरुवात दी हैं | उनके साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ उतरते कप्तान ऋतुराज का बल्ला अभी खामोश हैं परन्तु वो क्या कर सकते हैं यह हम सब जानते हैं | मध्य क्रम में शिवम् दुबे जैसे बल्लेबाज़ जो चौको से ज्यादा छक्के मारने में विश्वास रखते हैं | फिनिशेर के तौर पर पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशेर MS धोनी हैं जो हारे मैच को जीत में बदलने का हुनर रखते हैं | अपने पिछले मैच में डेल्ही के खिलाफ छोटी सी तेज़ तर्रार पारी खेल कर यह दिखा दिया की क्रिकेट अभी नही बहुत बाकी हैं उनके अंदर | गेंदबाजी में पथिराना , दीपक चाहर और रविन्द्र जडेजा जैसे विकल्प है जो अपनी गेंदबाजी से सामनी वाली टीम को रोक सकने में सक्षम हैं |अब यह देखना दिलचस्प होगा की आज किसका बल्ला चलता है और किसी गेंदबाजी इस फ्लैट पिच पर स्कोर को बचाकर मैच में जीत दिलवाती हैं |
क्या चेन्नई के स्टार प्लेयर की अनुपस्थिति करेगी हैदराबाद की जीत की राह आसान
IPL 2024 CSK vs SRH के बीच मुकाबले में अब ये देखना होगा की चेन्नई के इस सीजन के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान के उपलब्ध नही होने की स्थिति में किसे मौका मिल सकता हैं | मुस्तफिजुर रहमान ने इस सीजन CSK की ओर से बहुत ही शानदार गेंदबाजी करी हैं | उनकी कमी CSK को मैच में जरुर महसूस होगी | अब देखना हैं की CSK उसकी जगह किसी भारतीय गेंदबाज़ को खिलाना चाहेगी या चार विदेशी खिलाडी के फोर्मुले को रखते हुए टीम में कुछ फेरबदल करते हुए ऑलराउंडर्स मोहेन अली या मिचेल सैंटनर को मौका मिल सकता हैं| या चेन्नई अपने पहले मुकाबले वाली प्लेइंग 11 के साथ रहते हुए महेश तीक्ष्ण को शामिल करेगी | ऋतुराज का भरोसा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी जो IPL में पिछले सीजन खेल चुके हैं, या सिमरनजीत को मौका देने की ओर जाता हैं |
जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल
IPL 2024 CSK vs SRH के बीच होने वाले सीज़न के मैच संख्या 18 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा | तापमान में कोई ज्यादा अंतर ना देखते हुए यह 32-37 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा परन्तु आसमान में बादल छाए रहेंगे | मौसम विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की बारिश की कोई सम्भावना नही बताई गयी हैं | इसका मतलब फैंस को पूरे मैच का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा |
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसे करेगी बर्ताव
IPL 2024 CSK vs SRH मैच के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल बनाते हुए इसे एक दम सपाट रखा हैं | यह पिच गेंदबाजों के लिए जी का जंजाल साबित होगी | बल्लेबाज़ आते जायेंगे और गेंदों को सीमा रेखा के बार पहुचाते जायेंगे | यह एक HIGH SCORING मैच होने की सम्भावना हैं | यहाँ बारिश तो होगी लेकिन वो चौके और छक्के की होगी | जिसका आनंद दर्शक अच्छे से उठायेंगे |
जानिये किसे रखे अपनी DREAM FANTASY TEAM में
विकेटकीपर– CSK की पहले बल्लेबाजी हो तो धोनी(CSK) और हेनरिक क्लासेन (SRH) को रखा जा सकता हैं|
बल्लेबाज़– ट्रैविस हेड(SRH) , अब्दुल समद(SRH) , रुतुराज गाइकवाड़(CSK), और राचिन रवींद्र(CSK)अच्छे विकल्प साबित होंगे |
ऑलराउंडर्स– अभिषेक शर्मा(SRH) , शिवम् दुबे(CSK), डेरिल मिशेल(CSK) और रविन्द्र जडेजा(CSK) को चुना जा सकता हैं|
गेंदबाज– मथेश पाथिराना(CSK), भुवनेश्वर कुमार(SRH) , मयांक मार्कंडे(SRH) , सिमरजीत(CSK), तुषार देशपांडे(CSK) को FANTASY टीम में शामिल किया जा सकता हैं |
DREAM 11 FANTANSY के कप्तान के तौर पर राचिन रविन्द्र(CSK) और उप-कप्तान के तौर पर हेनरिक क्लासेन(SRH) को चुन सकते हैं| इसमें फेरबदल आप टॉस के बाद बल्लेबाजी को देखते हुए कर सकते हैं |
ऎसी ही IPL 2024 की ख़बरों के लिए हमारे साथ आगे भी बने रहिएगा|