IPL 2024 CSK vs SRH Highlights: चेन्नई की बैटिंग हुयी FLOP,LOW स्कोरिंग मुकाबले में मिली हार, जानिये क्या रही वजह
IPL 2024 CSK vs SRH के बीच कल हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को एक LOW स्कोरिंग मैच में आसानी से जीत हासिल कर ली | IPL 2024 के 18 वे मैच में CSK का सामना SRH से उन्ही के घरेलू मैदान हैदराबाद पर हुआ | जिस ग्राउंड में अपने पिछले मैच में SRH ने IPL इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 277 रन बनाये थे | कल के मैच में CSK इस सीजन के अपने स्टार गेंदबाज़ मुस्तिफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना के बिना ही उतरा था | शायद इसी का खामियाजा CSK को मैच गंवा कर चुकाना पड़ा|
Table of Contents
चेन्नई के बल्लेबाज हुए फ्लॉप
IPL 2024 CSK vs SRH के मैच में टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया | चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतर राचिन रविन्द्र ज्यादा कुछ नही कर सके और मात्र 12 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर का शिकार बने | राचिन के जोड़ीदार कप्तान ऋतुराज भी कुछ ख़ास नही कर पाए | उनके रूप में चेन्नई ने 54 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया | तब बल्लेबाजी करने आये शिवम दुबे ने आतिशी पारी खेलते हुए 4 छक्के और 2 चौको की मदद से 45 रन मात्र 24 गेंद में बना कर टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा दिया | वह पैट कोम्मिंस की स्लो बाउंसर पर पॉइंट के क्षेत्र में एक आसान का कैच थमा बैठे | जडेजा ने नाबाद 31 रन की पारी खेलकर किसी तरह से टीम को 165 रनो के स्कोर तक पहुचाया | SRH की ओर से गेंदबाजी करते समय सबसे खिफाती रहे भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया | वही नटराजन ,पट कम्मिंस,शाहबाज़ अहमद और जयदेव उनदकत ने एक-एक विकेट लिया |
SRH के बल्लेबाजों के सामने CSK की गेंदबाजी साधारण
IPL 2024 CSK VS SRH मैच में CSK के 165 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर करने आये मुकेश चोधरी के पहले की ओवर में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 27 रन ठोक दिए | पारी के पहले ही ओवर में दीपक चाहर की गेंदबाजी पर मिले जीवन-दान के बाद ट्रेविस हेड ने भी शानदार बल्ले-बाज़ी करते हुए 31 रनों की पारी खेली| अभिषेक शर्मा की मात्र 12 गेंदों में 37 रनों की विस्फोटक पारी ने 165 रनों के लक्ष्य को और भी आसान बना दिया | अभिषेक के आउट होने के बाद SRH की ओर से बल्लेबाजी करने आये एडम मारक्रम ने शानदार 50 रनों की पारी खेलते हुए मैच में अपनी जीत की मौहर लगा दी थी| नितीश रेड्डी ने 14 रन बना SRH को 2 ओवर पहले की जीत दिलवा दी|
इसी जीत के साथ वोह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज़ हो गया हैं | जबकि CSK नेट रन रेट के कारण अभी तीसरे स्थान पर हैं |
एक प्लेयर की कमी बनी CSK की हार का कारण
CSK के इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान के वीजा के कारण स्वदेश लौट जाने के बाद CSK के सामने गेंदबाजी की भारी समस्या सामने आई | यह समस्या और तब बढ़ गयी जब मुस्तिफिजुर के बाद उनके तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को भी चौट के कारण मैच से बहार होना पड़ा| इनकी जगह आये मुकेश चौधरी और महेश थीक्षाना दोनों ही अपनी छाप नहीं छोड़ पाए| जिसके कारण छोटे टोटल के मुकाबले में विकेट नही मिलने का खामियाजा CSK की हार से चुकाना पड़ा| अब यह देखना होगा की मुस्तिफिजुर की वापसी कब होती है और क्या उनकी गैरमौजूदगी टीम को कितनी भारी पडती हैं|
ऎसी ही IPL 2024 की ख़बरों के लिए हमारे साथ आगे भी बने रहिएगा|