IPL 2024 DC vs GT

IPL 2024 DC vs GT दिल्ली ने एक बार फिर गुजरात को दी मात

IPL 2024 DC vs GT के बीच खेले गए मैच में DC ने GT को एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 4रन से मात देकर अपने होम ग्राउंड पर एक और जीत हासिल कर ली। DC  अब पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर 8 पॉइंट्स के साथ काबिज है। वही GT अपनी रन रेट के कारण 8 पॉइंट्स। के साथ सातवे स्थान पर है। इस tournament में अब यह कहना सही होगा की कोई भी स्कोर आपको जीत के लिए निश्चित नही कर सकता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ DC VS GT के बीच खेले गए मैच में जहां DC के 224रनों का लक्ष्य देने के बाद भी किसी तरह मुश्किल से 4रन से मैच में जीत मिली।

IPL 2024 DC vs GT  दिल्ली के बल्लेबाजों का बोल-बाला

IPL 2024 DC vs GT के मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही साबित करते हुए GT के गेंदबाजों ने पारी के चौथे ही ओवर में दोनो सलामी बल्लेबाजों को 36 रन के स्कोर पर पाविलिन भेज दिया। पारी के छठे ओवर में। शाई होप का विकेट लेकर GT ने DC को बहुत बड़ा झटका दे दिया। DC ने power play में अपने 3 खिलाड़ियों का विकेट मात्र 44रन के स्कोर पर खो दिए। सलामी बल्लेबाज मैकगुरुक ने 23रन की छोटी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वही पृथिवी शाह ने 11 और शाई होप ने 5रन का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋषभ पंत जिन्हें देखकर लग रहा था की वह तो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आये हैं | आते ही कप्तान ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाजी करना शुरू किया और जिन 3 विकेट का दबाव GT के गेंदबाजों ने बनाया था वो एक दूँ गायब सा हो गया | आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अक्षर पटेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान का साथ निभाया| इन दोनों के बीच 113 रनों की मैच WINNING साझेदारी हुयी| पन्त और अक्षर पटेल ने अपने-अपने अर्द्धशतक बनाकर टीम को 16 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया| नूर अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले अक्षर ने 66 रनों की पारी ने 5 चौके और 4 छक्के  लगाये| वही कप्तान ने नाबाद 88 रनों की पारी में महज 43 गेंदों का सामना कर 5 चौके और शानदार 8 छक्के लगाए इसी के साथ बल्लेबाजी करने आये STUBS ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण 26 रन की पारी महज 7 गेंदों पर खेलकर टीम को एक विशाल स्कोर दिया | इन्ही दोनों की बदोलत DC ने 20 ओवर में 224 रनों का एक मैच जीतने लायक स्कोर खड़ा कर लिया| GT के सबसे सफल गेंदबाज़ संदीप WARRIER ने अपने 3 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट लिए| मैच में GT के सबसे सफल गेंदबाज होने के बाद भी उनका 4 ओवर का स्पेल पूरा नही करना GT को महंगा साबित हुआ |

IPL 2024 DC vs GT  गुजरात नही कर सका जीत को हासिल

IPL 2024 DC vs GT के मैच में दिल्ली के 224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बहुत खराब रही जब GT के कप्तान सुभमन गिल दूसरे ही ओवर में नोर्जे का शिकार बन गए | गिल एक बार फिर flop हो गए | कप्तान मात्र 6 रन बनाकर पवेलिन में पहुँच गया| GT की तरफ से IMPACT player के रूप में बल्लेबाजी करने आये साईं सुदर्शन और सलामी बल्लेबाज़ व्रिधिमानसाह ने टीम को सँभालते हुए 82 रनों की साझेदारी करते हुए मैच में बनाये रखा| पारी का 10वा ओवर करने आये कुलदीप यादव ने साह का विकेट लेकर DC की गेम मैं वापसी करवाई | साह ने अपने 39 रनों की पारी में 5 चौके और सिर्फ एक छक्का लगाया| ओमार्जई के एक रन बनाकर आउट होने से GT का स्कोर 10.1 ओवर में 98 रन पर 3 विकेट हो गया | अब मैच में जीत दिलवाने का सारा दबाव डेविड मिलर के उपर था | साईं सुदर्शन ने IMPACT-FULL  पारी खेलते हुए 39 गेंद पर 65 रन बनाकर एक बार फिर GT को मैच में बनाये रखा| लेकिन  DC के IMPACT बॉलर राशिक सालम ने साईं का विकेट लेकर GT की जीत की उम्मीद को झटका दे दिया| डेविड मिलर की 55 रनों की पारी महज 23 गेंदों ने DC के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था परन्तु 18वे ओवर में मुकेश ने उन्हें आउट करके मानो GT की उम्मीद ही खत्म कर दी | लेकिन साईं किशोर के 2 छक्कों की पारी ने GT के लिए आखिरी ओवर में 19 रन का लक्ष्य शेष कर दिया| पारी का आखिरी ओवर करने आये मुकेश कुमार की पहली दोनों गेंद पर राशिद खान ने GT को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया| लेकिन ओवर की तीसरी और चौथी गेंद DOT डालकर DC को बनाये रखा| आखिरी ओवर इतना रोमांच भरा चल रहा था की यह कहना संभव नही हुआ की मैच में जीत किसी होगी | आखिरी 2 गेंद पर 11 रन चाहिए तब लगा अब GT हार जायेगी लेकिन राशिद खान ने एक छक्का लगाकर आखरी गेंद पर 5 रन ला दी|  लेकिन एक बेहतरीन गेंद डालकर मुकेश ने DC को आखिर में 4 रन से मैच में विजय दिलवाई ही दी|

IPL 2024 DC vs GT के बीच एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में DC ने आखिरी गेंद में GT को हरा कर टूर्नामेन्ट में अपनी POSITION बनाई रखी हैं | इस सीजन ऐसे बहुत से मुकाबले हुए जिन्हें देखकर यह कहा जा सकता हैं की आज की इस दौर में IPL में कोई भी स्कोर आपको जीत की मौहर नही देता हैं |

ऐसे ही IPL 2024 के रोमांच भरे मैचों की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये |

By Ved Prakash

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Ved prakash है, और मैं Khelsoochna.com के लिए Post writing का काम करता हूँ| क्यूंकि लिखना मेरा शौक भी है इसिलए मैं Khelsoochna.com से जुड़कर फाफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ|