IPL 2024 GT vs DC घर में गुजरात ने टेके घुटने, सबसे कम स्कोर पर सिमटी
IPL 2024 GT vs DC के मैच में मेजबानी कर रही गुजरात की टीम ने दिल्ली के गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण करते हुये नज़र आये | गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के साथ – साथ टीम के सभी दिग्गज खिलाडी अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद की पिच पर घुटने टेकते हुए दिखे | दिल्ली के गेंदबाज़ इस कदर हावी हुए की मानो आज गुजरात के बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं हो | एक बार भी मैच में ऐसा नही प्रतीत हुआ की गुजरात के खिलाडी किसी भी प्रकार से दिल्ली के खिलाडियों को परेशान किया हो | चाहे वोह बल्लेबाजी हो या गुजरात की गेंदबाजी | दिल्ली ने बड़ी ही आसानी से 90 रन का लक्ष्य महज 9 ओवर में हासिल कर लिया | दिल्ली की बल्लेबाजी के समय ऐसा लग रहा था मानो यह किसी और ही पिच पर खेल रही हैं | जहाँ गुजरात के बल्लेबाज़ खेल नही पा रहे थे वही दिल्ली के बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे |
Table of Contents
गुजरात के बल्लेबाजों का शो रहा फ्लॉप
IPL 2024 GT vs DC के बीच दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया | दिल्ली का आमंत्रण गुजरात के बल्लेबाजों ने इस कदर स्वीकार किया की मानो मेहमानों को तोफे में मैच ही दे दिया | GT के कप्तान शुभमन गिल ने हाथ खोले और कुछ अच्छे शॉट भी खेले | गिल ने 2 चौके की मदद से 8 रन बनाकार पारी के दूसरे ही ओवर में इशांत शर्मा का शिकार बने | इसके बाद तो GT के लगातार विकेट गिरते चले गए | GT के बल्लेबाजों को कल में खेलता देख कर ऐसा लग रहा था मानो किसी बात की जल्दी हो उन्हें ,कोई भी खिलाडी पिच पर रुकना ही नही चाह रहा था | साईं सुदर्शन का रन आउट और उसी ओवर में डेविड मिलर जैसे दिग्गज खिलाडी के विकेट से GT की कमर ही टूट गयी हो | पारी के 9वे ओवर में अभिनव मनोहर के विकेट के साथ ही गुजरात का स्कोर 47 रन पर 5 विकेट हो गया | अभिनव के आउट होने के बाद GT को बस यही उम्मीद थी की आज IMPACT player के तौर पर बल्लेबाजी करने आये शाहरुख़ खान ही उन्हें इस मुसीबत के समय उबार सकता है, परन्तु उनकी उम्मीद को झटका लग गया जब IMPACT player आज बिना किसी IMPACT दिखाए जीरो रन के निजी स्कोर पर आउट हो गया | गुजरात की तरफ से सिर्फ राशिद खान ही लड़ते हुए नज़र आ रहे थे | राशिद ने मैच में बहुत महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 31 रन बना कर टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया | राशिद के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नही टिक सका और गुजरात की टीम 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर ढेर हो गयी | यह उनका IPL में सबसे कम स्कोर हैं |
दिल्ली की तरफ से बोलिंग में सब ही गेंदबाज़ खिफयती रहे | खलील अहमद ने T20 मैच में मेडेन ओवर डाल कर 4 ओवर के स्पेल में मात्र 18 रन देकर एक विकेट लिया | इशांत शर्मा और STUBS ने 2-2 विकेट लिए वही अक्क्षरपटेल को 17 रन देकर एक विकेट मिला| GT को 89 पर आल-आउट करने में अहम भूमिका निभाई मुकेश कुमार की बोलिंग ने | जिसने मात्र 2.3 ओवर में महज 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया|
दिल्ली की नेट रन-रेट में इजाफा
IPL 2024 GT vs DC की दूसरी पारी में GT के मात्र 89 रनों के स्कोर को हासिल करने उतरी DC की टीम ने शुरुआत में बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिये | Jake Fraser-McGurk को आज दिल्ली के लिए ओपनिंग करने का मौका मिला तो उसने आते ही अपने शॉट्स दिखाए| महज 10 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेल कर GT की थोड़ी सी उम्मीद को भी खत्म कर दिया | दिल्ली के बल्लेबाज़ कम स्कोर को जल्दी हासिल करके अपनी नेट रन-रेट में इजाफा करते हुए नज़र आये | साईं होप ने 19 (10 गेंद) कप्तान ऋषभ पन्त ने नाबाद 16(11 गेंद) बनाये | जिसके चलते दिल्ली मात्र 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया | इसी जीत के साथ दिल्ली ने 2 पॉइंट हासिल कर POINTS-TABLE में छठे स्थान पर पहुँच गयी वही दिल्ली के इतने जल्दी CHASE करने के कारण गुजरात की नेट रन-रेट में गिरावट आई और वह TABLE के सातवे पायदान पर है |
ऎसी ही IPL 2024 में GT के मैचों की नयी ख़बरों के लिए हमारे साथ आगे भी बने रहिएगा|