IPL 2024 MI VS RR शर्मा जी के लड़के का नही चला बल्ला,सूर्य को लगा ग्रहण
IPL 2024 MI vs RR के बीच जयपुर में खेला गया | यह इस सीजन का 38वे मैच और इसी सीजन मुम्बई और राजस्थान के बीच दूसरा मुकाबला | पहला मुकाबला मुम्बई के घेरलू मैदान वानखेड़े में खेला गया जहाँ MI को हार का सामना करना पड़ा | मुम्बई के गेंदबाज़ फिर इस परिणाम को नही बदल सके और एक बार फिर राजस्थान ने मुम्बई को 9 विकेट से शिकस्त दी |
Table of Contents
मुम्बई के नए कप्तान का बल्लेबाजी का निर्णय कैसा रहा ?
IPL 2024 MI vs RR इस सीजन अपने घर पर राजस्थान से मिली हार का बदला लेने राजस्थान के घर जयपुर पहुंची मुम्बई की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय सही साबित नही हुआ | ट्रेंट बौल्ट ने पहले ही ओवर रोहित का विकेट लेकर मुम्बई को बड़ा झटका दिया | दूसरे ही ओवर में संदीप शर्मा ने इशान किशन का विकेट लेकर मुम्बई के बल्लेबाजी के निर्णय पर सवाल उठा दिया | मुम्बई ने अपने दोनों ओपेंनेर मात्र 6 रन के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में खो दिए | जिससे मुम्बई पर अतिरिक्त दबाव आ गया | इस दबाव का असर दिखा सूर्य पर ग्रहण लग कर,सूर्य भी मात्र 10 रन बना पारी के चौथा ओवर करने आये संदीप शर्मा का शिकार बने | इसके बाद तिलक वर्मा और नबी ने पारी को सँभालते हुए टीम के स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया | लेकिन चहल ने नबी को अपना शिकार बना कर मुम्बई को चौथा झटका दिया | नेहाल वढेरा और तिलक ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया | नेहाल ने शानदार पारी खेलते हुए 49 रन बनाये | बौल्ट की गेंद पर आउट होने से पहले मुम्बई को एक अच्छी स्थति में पहुंचा दिया था | इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान हार्दिक भी कुछ नही कर सके | एक बार फिर कप्तान टीम को बीच में छोड़ कर पवेलिन जाते दिखे | मात्र 10 रन की पारी कप्तान ने 10 गेंद पर खेली जिसका असर मुम्बई के टोटल में दिखा | तिलक वर्मा ने अपना अर्द्धशतक बना कर मैच में 65 रनों की पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाये | जिसके बदोलत मुम्बई ने 20 ओवर में राजस्थान को 180 रन का लक्ष्य दिया | राजस्थान की और सबसे सफल गेंदबाज सदीप शर्मा ने मात्र 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किये | IPL 2024 MI vs RR के MAN OF MATCH बने संदीप की गेंदबाजी ने मुम्बई को बड़े स्कोर की तरफ कभी जाने ही नहीं दिया |
राजस्थान के बल्लेबाजो ने जमकर की मुम्बई के गेंदबाजों की धुलाई
IPL 2024 MI vs RR मुम्बई के 180 रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और जैसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर में टीम का स्कोर 74 कर दिया| 8वे ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर पियूष चावला का शिकार बने | बटलर ने 35 रनों की छोटी पारी में 6 चौके लगाये | उसके बाद जैसवाल का साथ देने आये कप्तान संजू सेमसन ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया | 19वे ओवर में बड़ी ही आसानी से 180 रन का लक्ष्य हासिल कर राजस्थान ने एक भी फिर मुम्बई को हरा कर 2 पॉइंट हासिल कर पॉइंट टेबल पर शीर्ष पर काबिज हैं | मुम्बई के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए राजस्थान के ओपन जैसवाल ने इस सीजन का अपना पहला शतक बनाया | जैसवाल ने 60 गेंद पर नाबाद 104 रनों की पारी में 9 चौके और 7 छक्के लगाये | MI का कोई भी गेंदबाज अपनी लय में नही दिखा |
राजस्थान से मिली हार के बाद मुम्बई पॉइंट्स टेबल में सातवे पायदान पर हैं | मुम्बई ने 8 मैचों में मात्र 3 मैच जीत कर 6 पॉइंट्स हासिल किये हैं | मुम्बई की बल्लेबाजी में इशान किशन ,रोहित शर्मा, तिलक वर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव,कप्तान हार्दिक और बाकी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नही कर पाए | मुम्बई का गेंदबाजी में भी यही हाल हैं बुम्रह के विकेट नही लेने पर अन्य कोई गेंदबाज विकेट लेने में सक्षम नही दिखाई दिया | इन सबके कारण ही मुम्बई मात्र 3 मैच ही जीत सका | अब देखना हैं की मुम्बई अपने आने वाले मैच में कुछ बदलाव करती हैं या इन्ही खिलाडी पर भरोसा रख कर टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ट्राफी की दौड़ में बनी रहती हैं |
इस सीजन IPL 2024 में MUMBAI और RAJASTHAN के मैचों के लिए हमसे जुड़े रहए और जानिये किस मैच में कैसा रहा किसका हाल |