IPL 2024 SRH vs PBKS: हैदराबाद का विजय रथ रोकने में पंजाब हुआ विफल
IPL 2024 SRH vs PBKS के बीच खेले गए इस सीजन के 23वे मैच ने IPL 2024 में एक बहुत रोचक मुकाबला दिया | इस मुकाबले में रोमांच इतना था की आखिरी गेंद तक विजेता का निर्णय करना असम्भव सा लग रहा था | मैच में जीत कभी हैदराबाद की ओर जाती दिख रही थी तोह कभी पंजाब की तरफ | इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी बहुत ही लाजवाब रही | जहा बड़े-बड़े दिग्गज इस मैच में खामोश रहे वही युवाओं ने शानदार पारी खेल कर अपना जौहर दिखाया | अंत में पंजाब को एक रोचक मैच में 2 रन की हार का सामना करना पड़ा | हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य रखा ,जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी |
Table of Contents
SRH के बल्लेबाजों ने करवाई वापसी
IPL 2024 SRH vs PBKS के मैच में पंजाब ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया | इस फैसले को पंजाब के गेंदबाजों ने एक दम सही साबित SRH के 10 ओवर तक 4 बल्लेबाजों को पविल्लियन भेज कर कर दिया था | तब टीम का स्कोर मात्र 64 रन ही थे | आउट होने वाले बल्लेबाजों में SRH टीम के अभिषेक शर्मा,ट्रेविस हेड,एडम माकरम और राहुल त्रिपाठी जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ शामिल थे | 10वे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे हेनरी क्लासन भी ज्यादा योगदान नहीं कर पाए परन्तु नितीश रेड्डी के साथ महत्वपूर्ण 36 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन तक पंहुचा दिया | क्लासन मात्र 9 रन बना कर हर्शल पटेल का शिकार बने | फिर बल्लेबाजी करने आये अब्दुल समद में अपने हाथ खोले और पंजाब के गेंदबाजों को आड़े हाथो लेते हुए 12 गेंदों पर छोटी सी तूफानी पारी खेलते हुए 5 चौको की मदद से 25 रन बनाये | पहले से ही बैटिंग कर रहे नितीश रेड्डी ने भी तेज-तर्रार पारी खेली | रेड्डी ने 37 गेंदों में मात्र 4 चौके और 5 लंबे छक्के लगाकर 64 रन बनाये जिससे SRH का स्कोर 17वे ओवर में 150 रन हो गया | शाहबाज़ अहमद के 14 रन (7 गेंद),भुवनेश्वर कुमार के 6 रन ( 8 गेंद) तथा उन्द्कट के पारी की आखिरी गेंद पर लगाये गए छक्के की मदद से SRH ने 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा कर लिया | पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट लिए | सैम करन और हर्शल पटेल ने 2-2 विकेट लिए तथा रबाडा को एक सफलता मिली |
पंजाब के दिग्गज हुए विफल
IPL 2024 SRH vs PBKS में SRH के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ख़राब रही जब उनके ओपनिंग बल्लेबाज़ जॉनी बैरस्टो बिना खाता खोले पैट कम्मिंस की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए | इस झटके से पंजाब उबरा भी नहीं था की प्रभसिमरन सिंह 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर का शिकार बन गए | इसके बाद पंजाब ने 20 रन के स्कोर पर अपने कप्तान शिखर धवन को भी खो दिया | पंजाब ने 58 रन पर अपना चौथा विकेट खोया था | उसके बाद तो ऐसा लग रहा था की मैच हैदराबाद बड़ी ही आसानी से जीत जाएगा ,परन्तु पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने आये सिकंदर रज़ा और शशांक सिंह ने 33 रनों की साझेदारी करी | सिकंदर रज़ा ने 28 रन और जितेश शर्मा ने 19 रन (11 गेंद) का योगदान किया | शशांक और आशुतोष की बल्लेबाजी ने हारे हुए मैच में जान डाल दी थी | आखिरी ओवर में 29 रन बचाने आये जयदेव उन्दकत की पहली गेंद पर आशुतोष ने छक्का लगाकर मैच में पंजाब की जीत के चांस बड़ा दिए थे | छक्के के बाद दबाव में आये जयदेव ने लगातार 2 वाइड गेंद डाल कर मैच में रोमांच को और बड़ा दिया | दूसरी गेंद पर छक्का लगने और तीसरी गेंद पर 2 रन से पंजाब को मात्र 3 गेंद पर 13 रन ही बनाये थे | उस समय तो मैच में पंजाब की जीत निश्चित लग रही थी परन्तु जयदेव की लाजवाब गेंदबाजी से आखिरी गेंद पर छक्का लगने के बाद भी हैदराबाद ने मैच में 2 रन से जीत हासिल कर ही ली |
SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए | वही पैट कम्मिंस,जयदेव उन्दकत,टी नटराजन और नितीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला | पैट कम्मिंस सबसे सफल गेंदबाज़ रहे ,इन्होने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 22 रन ही दिए | जिससे पंजाब को लास्ट ओवर में 29 रनों का विशाल पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना शेष रह गया | इसी जीत के साथ हैदराबाद के 6 पॉइंट हो गए है और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर हैं | नितीश रेड्डी की तूफानी पारी और एक विकेट लेने के लिए उन्हें player of the match का खिताब मिला |
ऎसी ही IPL 2024 में SRH की ख़बरों के लिए हमारे साथ आगे भी बने रहिएगा|