KKR vs LSG IPL 2024 : KKR के 235 रन के पहाड़ के सामने LSG सिमटा 137 रन पर ,98 रन से जीता
KKR vs LSG के बीच IPL 2024 का 54वा मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान पर खेला जा रहा था | KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर इतने रन लगा दिए की LSG के बल्लेबाज़ स्कोर के दबाव में इतना आ गये की मैच में कभी LSG वापसी नहीं कर पाया | KKR ने इसी दबाव का फायदा उठाकर LSG को 98 रनों के विशाल अंतर से मैच हरा दिया| इस जीत से न ही सिर्फ 2 अंक मिले KKR को बल्कि रन-रेट में भी भारी इजाफा मिला जिसके चलते वह पॉइंट्स-टेबल में शीर्ष पर काबिज हो गया| जहाँ अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुँच गया हैं| अब प्रत्येक टीम के मात्र 3-4 मैच ही शेष है | यही मैच अब उनको प्ले-ऑफ में जाने की संभावना को कम या ज्यादा करेंगे | इससे पहले IPL 2024 में LSG और KKR की भिडंत में KKR ने अपने घरेलू मैदान में 162 रन का लक्ष्य मात्र 16वे ओवर में महज 2 विकेट गँवा कर हासिल कर लिया था | इस मैच में मिली हार से इस सीजन KKR ने अपने दोनों ही मैच में LSG के खिलाफ जीत दर्ज करी हैं|
Table of Contents
KKR की बैटिंग में नारायण का तूफ़ान ऐसा आया,उड़ा दिए गेंदबाज़ो के छक्के
KKR vs LSG के मैच में LSG का टॉस जीत का फील्डिंग करने का निर्णय KKR के बल्लेबाजों ने ग़लत साबित कर दिया | KKR की तूफानी सलामी जोड़ी ने एक बार फिर तूफानी प्रदर्शन करते हुए महज 4 ओवर में 60 रन बना दिया| फिल साल्ट ने 14 गेंद पर 32 रन बनाते हुए नवीन-उल-हक का शिकार बन गए| इसके बाद रघुवंशी ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 32 रनों की पारी 26 गेंदों पर खेली| रघुवंशी और सुनील नारायण के बीच हुयी 80 रनों की साझेदारी में नारायण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्द्धशतक बना दिया | सुनील नारायण ने 39 गेंद पर 81 रन की पारी खेलते हुए 7 छक्के और 6 चौके लगाये| इस सीजन सुनील नारायण का सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आना KKR के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ हैं| आंद्रे रसल के 12 रन,रिंकू सिंह के 16 रन और कप्तान श्रेयस अय्यिर के 23 रन की पारी से KKR ने 200 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया | लेकिन रमनदीप की तूफानी पारी में 6 गेंद में 3 छक्के की मदद से 25 रन की पारी ने अंतिम स्कोर KKR के लिए निर्धारित 20 ओवर में 235 रनों का कर दिया | LSG की ओर से नविन उल-हक थोड़े महँगे साबित हुए लेकिन 3 विकेट भी हासिल किये| इसके अलावा रवि बिश्नोई सबसे खिफायती रहे और अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 1 विकेट लिया|
बैटिंग के गेंदबाजों का कहर,LSK आल-आउट 137 पर
KKR vs LSG के बीच मुकाबले में KKR के एवेरेस्ट जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत अच्छी नही रही और पारी के 2 ही ओवर में LSG ने अपना पहला विकेट खो दिया | कप्तान राहुल और स्टोनिस ने पारी को सँभालते हुए 50 रनों की साझेदारी कर टीम को 7 ओवर में 70 रन कर दिया | पारी के 8वे ओवर में कप्तान का विकेट गिर गया | राहुल ने 25 रनों की पारी खेली | इसके बाद अगले ही ओवर में वरुण ने दीपक हूडा का विकेट लेकर LSG पर 235 रनों के दबाव को दोगुना कर दिया था | LSG की तरफ से स्टोनिस के 36 रनों की पारी के बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक KKR के गेंदबाजों के सामने नही टिक सका | KKR की तरफ से हर्षित राणा ने 3 विकेट ,वरुण ने 3 और रसल ने 2 विकेट लेकर LSG को मैच में कभी आने ही नहीं दिया | LSG ने मात्र 137 पर आल-आउट हो गयी | इसी के साथ KKR ने LSG को 98 रनों की मात दी |
इस IPL 2024 में अब रोमांच बढ़ चूका हैं | ख़त्म होते होते अब देखना यह की कौन सी टीम टॉप चार में जगह बना पाएगी | सभी टीम के पास अभी मैच कम है लेकिन सभी टीम टॉप 4 की रेस में शामिल हैं | इसी के लिए बने रहिये और पढ़िए IPL 2024 के बाकी मैचों की जानकारी के लिए यहाँ FOLLOW करे |