RCB vs GT

RCB vs GT : विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड बना एक और रोमांचक मुकाबले का गवाह

RCB vs GT इस IPL की बहुत खास RIVALRY हैं | यह KINGS vs PRINCE का मुकाबला हैं | जहाँ किंग  विराट कोहली और प्रिंस सुभमन गिल के बीच विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद में हुआ | GT ने बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 200 रन लगा दिए थे| जिसे RCB ने मात्र 16वे ओवर में आसानी से हासिल कर लिया | जहाँ GT के बल्लेबाजी के के समय लग रहा था की पिच थोड़ी स्लो हो रही हैं परन्तु RCB के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए RCB को जीत दिला दी| उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था मानो यह दूसरी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जहाँ गेंद बड़ी अच्छे से बल्ले पर आ रही थी जिसे RCB के बल्लेबाजों से सीमा रेखा के बाहर पहुँचाया|

GT के बल्लेबाजों ने एक बार फिर किया बड़ा स्कोर

RCB vs GT के मैच में RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया,जिसे स्वपनिल सिंह ने पारी के पहले ही ओवर में रिधिमान शाह का विकेट लेकर सही साबित कर दिया | इसके बाद कप्तान का साथ निभाने क्रीज पर साईं सुदर्शन आये | कप्तान भी कुछ ख़ास नही पर पाए और मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए | गिल ने मात्र 16 रन बनाये और गुजरात को दूसरा झटका 45 के स्कोर पर लगा| इसके बाद शाहरुख़ खान और साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को 100 के पार पहुँचा दिया | GT ने 14वे ओवर में ही 131 रन बना लिए थे| जिसमें शाहरुख़ खान का  IPL में पहला अर्द्धशतक शामिल था| शाहरुख़ ने 5 छक्के लगा कर 58 रन महज 29 गेंद में बना डाले | इस साझेदारी को देख कर ऐसा लग रहा मानो आज एक बार फिर 250 रनों का आंकड़ा पार होगा | लेकिन सिराज की एक लाजवाब योर्कर पर शाहरुख़ को बोल्ड कर दिया | इसके बाद बैटिंग करने आये डेविड मिलर के बल्ले में आज वो रंग नही दिखाई दिया इसलिए अब रनों को बढानें का दायित्व साईं ने अपने कंधो पर उठाया और तूफानी पारी खेलते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाकर 84 रन महज 49 गेंदों पर बनाये | मिलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर टीम का स्कोर 200 बना दिया| डेविड मिलर ने नाबाद 26 रनों की पारी में 2 चौके और एक छक्का लगा | RCB की तरफ़ से मैक्सवेल,स्वपनिल सिंह और सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया |

RCB के बल्लेबाजों का चमत्कारी प्रदर्शन

RCB vs GT के बीच हुए मुकाबले में गुजरात के 200 रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलौर की शुरुआत तूफानी रही | कप्तान डू प्लासिस अपने तूफानी रूप में ही बल्लेबाजी करते नज़र आये | कप्तान ने 24 रन की पारी 12 गेंद पर खेलकर 3 छक्के लगाये | इसके बाद बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला किंग कोहली और विल जैक्स ने अपने कंधो पर ले लिया| विराट कोहली के बल्ले से एक और बेहतरीन पारी निकली , इस IPL में उनका एक और अर्द्धशतक मात्र 31 गेंद पर आया जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाये | कोहली और जैक्स की साझेदारी ने RCB को 134 रन 13 ओवर में बना दिए|  इसके बाद विल जैक्स के तूफ़ान में GT के गेंदबाजों की गेंद हवा में ही नज़र आई | जैक्स ने 31 गेंद पर अपना अर्द्धशतक बनाया और इसके बाद मोहित शर्मा के ओवर में 29 रन बनाये| राशिद खान के ओवर में जैक्स ने 4 छक्के और एक चौका लगाकर 29 रन बनाये और अपना शतक बनाया | जैक्स में महज 31 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 लम्बे लम्बे छक्के और मात्र 4 चौके शामिल हैं | विल की इस तूफानी पारी से न सिर्फ RCB को जीत हासिल हुयी बल्कि मात्र 16 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर उनकी रन रेट में भी इजाफा हुआ |

RCB vs GT मैच में RCB की  जीत के साथ 6 पॉइंट्स हुए और अभी 10वे पायदान पर हैं ,लेकिन इसी जीत के साथ उनके इस सीजिन में अभी भी बना हुआ हैं | अब देखना यह हैं की RCB क्या अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत कर अपनी जगह बना सकती हैं या फिर अपने साथ-साथ किसी और टीम का भी सफ़र समाप्त करेगी |

इसी तरफ IPL 2024 के सभी मैचों तथा इस सिजिन  RCB और GT के बाकी मैचों के लिए हमसे जुड़े रहिये और जानिये मैच सम्पूर्ण जानकारी |

By Ved Prakash

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Ved prakash है, और मैं Khelsoochna.com के लिए Post writing का काम करता हूँ| क्यूंकि लिखना मेरा शौक भी है इसिलए मैं Khelsoochna.com से जुड़कर फाफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ|