RCB vs SRHRCB vs SRH

IPL 2024 RCB vs SRH IPL के पलटवार के इस WEEK में RCB ने भी बैंगलोर में SRH से मिली हार का हिसाब पूरा करते हुए SRH को उनके ही घरेलू मैदान पर 35 रनों से मात दे दी। जहां इस IPL  इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 287 रन का हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ़ खेलते हुए बैंगलोर के ही ग्राउंड पर बनाया था। उस मैच में RCB को 25रनों से हार का सामना करना पड़ा। एक बार फिर RCB ने 200 रनों के पार स्कोर खड़ा किया । बैंगलोर के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की टीम मात्र 171 रन ही बना सकी,जिसके चलते उन्हें 35 रनों से मात मिली।

IPL 2024 RCB vs SRH किंग कोहली की एक और बेहतरीन पारी

IPL 2024 RCB vs SRH के मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। RCB ने अपने चित परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 3.4 ओवर में 48 रन बना दिए। खतरनाक दिख रहे आज कप्तान faf du plessis पारी के चौथे ओवर में नटराजन गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान ने 25 रनों की छोटी सी पारी महज 12 गेंद पर खेल कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। विल जैक्स भी आज कुछ नही कर पाए और 6 रन के निजी स्कोर पर मारखंडे की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार आज कुछ अलग ही रंग में दिखे। जहां एक छोर पर विराट कोहली अपना विकेट संभाल कर पारी खेलते हुए दिखे वही दूसरे छोर से रनों की मानो बरसात ही हो रही हो। पहले कप्तान और उसके बाद रजत पाटीदार ने चौकों और छक्के की झड़ी लगा दी।रजत ने 5 छक्को लगाते हुए मात्र 19 गेंद मैं अपना अर्धशतक लगा दिया। रजत की इस पारी से RCB ने महज 13ओवर में ही 130 रन बना लिए। एक समय ऐसा लग रहा था मानो आज RCB अपना ही रनों का रिकॉर्ड तोड देगी लेकिन उन्दाकत की गेंद पर रजत के आउट होते ही इस पर पानी फिर गया। इसके बाद निरंतर अंतराल पर RCB के विकेट गिरते चले गए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन टीम के हिसाब से थोड़ा ज्यादा समय लेते हुए 42 गेंद पर बनाया। कैमरन ग्रीन की 37 रन (20 गेंद) , कार्तिक की 11 रन (6 गेंद) और स्वप्निल की 12 रन (6 गेंद) को  बदौलत जहां एक समय RCB विसाल score की ओर अग्रसर थी लेकिन अंत में किसी तरह से 206 रन ही बना सकी। RCB को कम स्कोर पर रोकने का श्रय SRH के गेंदबाज शाहबाज अहमद 3 ओवर में 14 रन और उनादकट के 4 ओवर में 30 रन और 3 विकेट को दिया जा सकता हैं।

IPL 2024 RCB vs SRH गेंदबाजों ने दिलवाई जीत

IPL 2024 RCB vs SRH के बीच खेले जा रहे मैच में हैदरबाद chase करने उतरी 206 रनों के जवाब में पहले ही ओवर में इस सीजन के सबसे सफल और तेज़ तर्रार बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। हेड के आउट होते ही मानो RCB को मैच पर अपनी पकड़ दिखने लग गई थी। लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की महज 13 गेंदों पर 31 रन की पारी ने एक बार तो RCB के खेमे में चिंता का माहौल बना दिया था,यश दयाल की गेंद पर आउट होने के RCB के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया । इसके अगले ही ओवर करने आए स्वप्निल ने एक ही ओवर में हेनरिक कलसान और एडम मार्क्रम का विकेट लेकर RCB को पूरी तरह से मैच में हावी कर दिया। इसके बाद कोई भी SRH बल्लेबाज RCB के गेंदबाज के सामने नहीं टिक सका। शाहबाज अहमद के 40 रन और कप्तान PAT Cummins की 31 रनों की पारी से 20 ओवर में 171 रन पर पहुंचा सका। जिसे मैच में RCB से 35 रनों की हार मिली।

इस मैच को देख कर कहा जा सकता हैं कि SRH के बल्लेबाज़ जिस तरह से एक के बाद एक High score 277 और 287 जैसे विशाल रन बना रहे थे, तो एक समय ऐसा लग रहा था इन्हे रोकना संभव नहीं हैं। लेकिन कल के मैच में दिखा की इन्हे भी रोका जा सकता हैं बस ज़रूरत है तो सही जगह गेंदबाजी करने की और अच्छी फील्डिंग करके दबाव बनाने की।इस जीत के साथ RCB ने इस IPL में खुद को खिताब की जंग में बनाए रखा हैं।

इसी तरह के संपूर्ण IPL 2024 के मैचों की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए और पढ़ते रहिए।

By Ved Prakash

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Ved prakash है, और मैं Khelsoochna.com के लिए Post writing का काम करता हूँ| क्यूंकि लिखना मेरा शौक भी है इसिलए मैं Khelsoochna.com से जुड़कर फाफी अच्छा महसूस कर रहा हूँ|